वाराणसी : उमरहां स्वर्वेद महामंदिर के आसपास के गांवों का होगा विकास, 7 करोड़ रुपये मंजूर
वाराणसी। उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर के आसपास के गांवों में सड़क, सीवर समेत अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए शसान से 7 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने इसके लिए प्रयास किया था।
स्वर्वेद महामन्दिर का उद्घाटन दिसंबर में प्रधानमंत्री के हाथों हुआ था। इसके बाद से ही महामंदिर में देश-विदेश से अनुयायियों और दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है। महामंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बनता जा रहा, जबकि आसपास का इलाका पर्यटन स्थल के रूप में दिनोंदिन विकसित हो रहा है। ऐसे में आसपास के गावों में सड़क सीवर, विद्युतीकरण, दूर से आए दर्शनार्थियों के बैठने व ठहरने की सुविधाओं के लिए विकास कार्य कराए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से लिखित रूप में अग्रह किया था। इसको गंभीरता से लेते हुए शासन स्तर से आसपास के इलाके के विकास के लिए 7 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि शासन की ओर से स्वीकृत धनराशि से बहुत जल्द विकास कार्य किया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर कमलेश मौर्या, गौरव सिंह, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र पटेल ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।