वाराणसी : नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख हड़पे, छानबीन कर रही पुलिस
वाराणसी। लंका थाना के शिवराज नगर की रहने वाली महिला को उनके किरायेदार ने नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पैसे लेने के बाद किरायेदार कमरा छोड़कर फरार हो गया। भुक्तभोगी ने लंका थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आरती देवी ने बताया कि उनके मकान में एक युवक किराये पर कमरा लेकर रहता था। वह खुद को सरकारी कर्मचारी बताता था और कहता था कि बीएचयू के सरसुंदरलाल अस्पताल के चर्म रोग विभाग के एक प्रोफेसर उसके मामा हैं। आरती को बताया कि उसने कई लोगों की नौकरी बीएचयू में लगवा दी। आरती देवी उसके झांसे में आ गईं।
महिला ने खुद व अपने परिचितों की नौकरी लगवाने के लिए 22 लाख रुपये युवक को दे दिये। युवक ने साक्षात्कार की लिस्ट भी दिखाई और दिसंबर बाद नियुक्ति का आश्वासन दिया था। इसके बाद कमरा छोड़कर भाग गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।