वाराणसी : वर्क फ्राम होम का दिया झांसा, लगाई 16.66 लाख की चपत 

Fraud
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वर्क फ्राम होम का झांसा देकर जालसाजों ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुरी निवासी अनिरूद्ध मिश्रा को वर्क फ्राम होम का झांसा देकर जालसाजों ने 16.66 लाख की चपत लगा दी। पीड़ित ने सारनाथ साइबर क्राइम थाना में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

अनिरूद्ध मिश्रा ने बताया कि मैसेज भेजकर बताया गया कि वर्क फ्राम होम करना है। इसके तहत दिनभर में 21 टास्क पूरे करने होंगे और प्रति टाक्स 60 रुपये मिलेंगे। अनिरूद्ध जालसाजों के झांसे में इस कदर आ गए कि उन्हें जितना कहा गया, उतना करते गए। 

उन्होंने 16 लाख 66 हजार 775 रुपये की चपत लगा दी गई। फाइनल रिफंड की नौबत आई तो उनसे 7.25 लाख रुपये और मांगा गया। इस पर उन्हें लगा कि उन्हें चूना लगाया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story