वाराणसी : ग्राम पंचायत के खाते से निकाल लिए 14 लाख, नहीं कराया काम, सेक्रेटरी निलंबित
वाराणसी। ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत बड़ागांव ब्लाक के दांदुपुर क्लस्टर में ग्राम पंचायत के खाते से 14 लाख रुपये निकालने के बाद काम न कराने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को सीडीओ हिमांशु नागपाल ने निलंबित कर दिया। वहीं ग्राम प्रधान के खिलाफ भी पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दांदुपुर क्लस्टर में ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत नाली निर्माण के लिए 14 लाख रुपये ग्राम पंचायत के खाते से निकाले गए थे। इसके बावजूद काम नहीं कराया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद डीपीआरओ आदर्श पटेल ने इसकी जांच की। इसमें ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद पर पहले भी इस तरह के आरोप लगने का हवाला दिया था।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया। वहीं डीपीआरओ को निर्देश दिया कि पूर्व के मामले की पत्रावली की जांच कर रिपोर्ट दें। ग्राम प्रधान के खिलाफ भी पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।