वाराणसी : चलती ट्रेन से गिरते यात्री को RPF की QRT ने बचाया, प्लेटफॉर्म पर टली बड़ी दुर्घटना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार को चलती ट्रेन गिरते एक यात्री को आरपीएफ की क्यूआटी ने बाल-बाल बचा लिया। क्यूआरटी जवानों के साहस और सतर्कता से यात्री की जान बची और प्लेटफॉर्म पर हादसा टल गया। यात्री के परिजनों ने रेलवे सुरक्षाबलों के साहस को सराहा और धन्यवाद दिया।  

 

QRT टीम में तैनात हेड कांस्टेबल अमित पवार और कांस्टेबल विश्राम मीणा द्वारा गाड़ी संख्या 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर 9 से सुरक्षित रूप से पास करवाया जा रहा था। इसी दौरान एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास करने लगा। जैसे ही वह ट्रेन के कोच पर चढ़ा, उसका पैर फिसल गया और वह कोच तथा प्लेटफॉर्म के बीच गिर पड़ा। गिरते ही यात्री नीचे की ओर जाने लगा, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया।

 

घटना को भांपते हुए मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल अमित पवार और कांस्टेबल विश्राम मीणा ने बिना किसी देरी के तत्परता दिखाते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर खींच लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई के कारण यात्री की जान बच सकी, अन्यथा वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो सकता था अथवा जान भी जा सकती थी। 

 

घटना के बाद यात्री पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। यात्री एवं उसके परिजनों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का आभार व्यक्त किया। वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी RPF के जवानों की सूझबूझ, बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह घटना रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का जीवंत उदाहरण है, जिसने एक संभावित बड़े हादसे को समय रहते टाल दिया।

Share this story