वाराणसी : रेलवे लाइन पार करने पर आरपीएफ जवान ने भरवाया पानी, करवाया फोटो कापी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करने पर आरपीएफ जवान ने दो भाइयों से पानी भरवाया। वहीं फोटो कापी कराने के साथ ही 500 रुपये अर्थदंड के नाम पर लिए। इसके बाद छोड़ा। 

मंगारी गांव के कन्हैया लाल (25) ने वीडियो जारी कर कहा कि वह अपने भाई पवन कुमार (16) के साथ बाजार जा रहा था। प्लेटफार्म पर पहुंचते ही आरपीएफ के जवान ने इसे गैर कानूनी बता दिया। आरोप है कि जेल में बंद करने की धमकी देते हुए पवन कुमार से 12 बाल्टी पानी भरवाया। 

वहीं बड़े भाई को एक कागज देकर 50 पेज फोटो कापी करवाने को बोला। इसका पैसा भी उसी ने चुकाया। उसके बाद भी दोनों भाइयों से अर्थ दंड के नाम पर 500 रुपये लिए। इसके बाद छोड़ा।

Share this story