वाराणसी : महामनापुरी में बनेगी सड़क और नाली, एमएलसी ने 29 लाख की परियोजना का किया शिलान्यास 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के करौदी स्थित महामनापुरी कॉलोनी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 29 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क और केसी ड्रेन निर्माण कार्य का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने विधिवत हवन-पूजन और शिलापट्ट का अनावरण कर कार्य का शुभारंभ किया।

यह सड़क ममता त्रिपाठी के आवास से लेकर शोभा पटेल के आवास के पास मुख्य नाली तक बनाई जाएगी। शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद श्याम भूषण शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल, पार्षद सुरेश कुमार पटेल गुड्डू, अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार शर्मा, सहायक अभियंता अनुज शर्मा, और जेई सूर्यकांत तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

इसके अलावा स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं में कन्हैया पटेल, जितेंद्र पटेल, विकास कुमार, अनिल सिंह, अमित तिवारी, और सुरेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे। इस पहल से क्षेत्र के नागरिकों ने विकास कार्यों को लेकर संतोष व्यक्त किया और एमएलसी का आभार जताया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story