वाराणसी : सिगरा में फिर धंस गई सड़क, रोपवे पिलर के पास बना गड्ढा
- सिगरा चौराहे पर सिद्धगिरिबाग जाने वाले मार्ग पर सड़क धंसी
- रूट डायवर्जन के चलते सिद्धगिरिबाग मार्ग पर बढ़ गया है ट्रैफिक
- कुछ दिनों पहले भी सिगरा के पास सड़क पर हो गया था बड़ा गड्ढा
वाराणसी। सिगरा चौराहे से सिद्धगिरिबाग जाने वाले मार्ग पर रोपवे पिलर के पास सड़क धंस गई है। सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। वहीं हादसे की आशंका भी बनी हुई है।
दरअसल, रथयात्रा मेला के चलते इस समय रथयात्रा और सिगरा का रास्ता बंद है। वाहनों को डायवर्टेड रूट से भेजा जा रहा है। अधिकांश वाहन सिद्धगिरि बाग वाले रूट से आवागमन कर रहे हैं। इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लग रही है। रोपवे पिलर के पास मार्ग पर बड़ा गड्ढा बन गया है। यदि गड्ढा और बढ़ा तो दिक्कत हो सकती है।
पिछले दिनों सिगरा चौराहे के पास सड़क धंस गई थी। लीकेज के चलते सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया था। इसके चलते दो दिनों तक रूट डायवर्जन किया गया था। जाम के चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। एक बार फिर सड़क धंस गई है। इससे लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
रोपवे का निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार रोपवे का फाउंडेशन काफी मजबूत है। पिलर के पास सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी को बोला गया है। पिलर खड़ा करने से पहले सुरक्षा संबंधी सभी बिंदुओं की जांच की गई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।