वाराणसी :  रामनगर किले के पास चौड़ी होगी सड़क, दूर होगी जाम की समस्या 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर किले के समीप टर्निंग प्वाइंट पर सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इससे वहां लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर निर्णय लिया है। इसके लिए जमीन की जरूरत पड़ी को निजी जमीन खरीदी जाएगी। प्राधिकरण ने इस काम में सदर एसडीएम से सहयोग मांगा है। 

वीडीए ने राजस्व अभिलेखों की जांच कर स्वामित्व से जुड़ी जानकारी मांगी है। दरअसल, रामनगर में सड़क संकरी होने की वजह से आवागमन में बहुत दिक्कत होती है। अक्सर जाम की समस्या पैदा होती है। ऐसे में वीडीए ने रामनगर क्षेत्र में विकास कराने के लिए पहले सड़क के चौड़ीकरण की योजना बनाई है। सड़क का चौड़ीकरण कराने के साथ ही आसपास के इलाके का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। 

पेंटिंग और स्कल्पचर का काम कराया जाएगा। इसके अलावा यहां सड़क पर कारोबार करने वालों को व्यवस्थित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से सारनाथ में पटरी व्यापारियों को व्यवस्थित किया गया है। उसी तरह से रामनगर में कराया जाएगा। उसी की तर्ज पर यहां भी विकास किया जाएगा। लाइटिंग भी कराई जाएगी। 

विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि रामनगर का विकास किया जाएगा। रामनगर किले के पास सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। सड़क चौड़ीकरण के बाद वहां लाइटिंग कराई जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story