वाराणसी: सीवर समस्या को लेकर सड़क जाम, विधायक के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नगर निगम भले ही शहर में नालों की सफाई और जलजमाव को समाप्त करने के दावे कर रहा हो, लेकिन सच्चाई यह है कि शहर के कई इलाकों में अभी भी जलजमाव और सीवर की समस्या बनी हुई है।  इसी बीच सीवर समस्या को लेकर कश्मीरीगंज इलाके में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। 

खोजवां वार्ड  के कश्मीरी गंज इलाके में आनंद पुस्तकालय से राम मंदिर जाने वाले मार्ग का सीसी निर्माण हो चुका है। जिसके कारण सड़क ऊंचा गया तथा गली नीची हो गई है। इसके कारण गली में सीवर के  जल का भराव हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय पार्षदऔर जलकल के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह राम मंदिर के पीछे आनंद पुस्तकालय जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया। 

जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी लोगों को हटाने की कोशिश किए लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। जाम करने वालों से कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव फोन पर बात कर रविवार को समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया। जाम करने वालों में पिंकी प्रजापति, किरण देवी, हेम सिंह, घनश्याम पांडे, अजय शंकर सहित दर्जनों की संख्या में अन्य लोग शामिल थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story