वाराणसी : रिद्धि सिंह राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान से हुईं सम्मानित, मिलेगा गोल्ड मेडल 

नले
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता डा. राकेश सिंह
वाराणसी।
नीति आयोग में पंजीकृत हिंदी विकास संस्थान नई दिल्ली की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता में दयावती मोदी एकेडमी की कक्षा 8 की छात्रा रिद्धि सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं रामनगर का नाम रोशन किया। उन्हें नई दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन प्रधानमंत्री संग्रहालय में राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

विद्यालय स्तर पर सक्षम सिंह,अनमोल मौर्या,रक्षिता सिंह,साक्षी झा,अभिज्ञान सिंह,वैष्णवी व सृजिता ने कक्षा स्तर पर स्वर्ण प्रदक प्राप्त किया जबकि अयांश सागर,मौली सिंह,वाहिनी केशरी,समीक्षा व शिवम कुमार सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। आयुष सिंह,अनुराग चौहान व सौम्या को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रंजन रॉय व उप प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने बच्चो की इस सफलता का श्रेय अध्यापकों की मेहनत व अभिभावकों के समपर्ण को दिया। उन्होंने पदक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story