वाराणसी : निर्धारित रूट पर ही चलेंगे रिक्शा, रेट भी होगा तय
वाराणसी। शहर में रिक्शा अब निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। उनका रेट भी तय किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम में मीटिंग होगी। इसमें इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं रिक्शा चालकों की समस्या पर चर्चा की जाएगी। बनारस रिक्शावान सभा पिछले काफी दिनों से इसकी मांग कर रही थी।
दरअसल, काशी के पक्के महाल में ज्यादातार रिक्शा चलते हैं। इनका किराया 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक तय किया गया है। कुछ लोग रिक्शे की सवारी ही पसंद करते हैं। बाहर से आने वाले देसी व विदेशी पर्यटक रिक्शे की सवारी करते हैं। लाइसेंस और कर विभाग को बनारस रिक्शावान सभा के साथ मीटिंग कर इसकी रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बनारस में मैदागिन से गोदौलिया और गिरिजाघर ने नई सड़क समेत अन्य संकरी सड़कों और गलियों वाले इलाकों में रिक्शा की सवारी लोग करते हैं। रिक्शा चालक 10 से 50 रुपये तक किराया लेते हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से इनका किराया निर्धारित किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।