वाराणसी :  सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएचसी चिरईगांव पर सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएचसी में तैनात रहे अपर शोध अधिकारी अजय कुमार चौबे, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुरारी और एचबी(स्वास्थ्य सुपरवाइजर) मीना चक्रवर्ती के सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सहकर्मियों ने स्मृति चिह्न भेंटकर भावभीनी विदाई दी। 

पीएचसी प्रभारी डा. अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें उनकी सेवा कार्यों को याद करते हुए उनका बखान किया गया। तत्पश्चात सहकर्मियों ने माला पहनकर व स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम तथा गीता भेंटकर दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर सीएचसी नरपतपुर अधीक्षक डा. राजनाथ, डा. सुजीत मौर्या,  डा. संतोष कुमार, फार्मासिस्ट संतोष सिंह, कमलसेन, सुमित शुक्ला सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story