वाराणसी :  तीन साल से सीवर की समस्या से वार्डवासी परेशान, शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर के भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी स्थित वार्ड नंबर 75 में सीवर की समस्या पिछले तीन साल से बनी हुई है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। स्थानीय नागरिकों ने कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ ही जलकल विभाग से शिकायत की, लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। इसको लेकर नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा है। 

bns

समस्या को लेकर वार्डवासियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। इसमें महिलाएं भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि घर में सीवर जाम होने की वजह से पानी भर जा रहा है। जिससे काफी दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार जलकल कार्यालय में की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।  स्थानीय निवासी गुड़िया ने बताया कि 3 साल से हम लोग पानी की समस्या से झेल रहे हैं। गुड़िया ने बताया कि सुबह सीवर जाम हो जाता है जिसके वजह से घर में पानी भर जाता है और हमें अपने काम करने में भी काफी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए हम लोगों ने पार्षद विधायक और जलकल कार्यालय के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

vbn

राजेश सोनकर ने कहा कि 2018 से यहां सीवर समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हमने इस समस्या के समाधान के लिए बहुत बार प्रार्थना पत्र दिया, हमें लिखित आश्वासन भी मिला। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि बीच में सफाईकर्मी सीवर को साफ करने आते हैं लेकिन कुछ महीने बाद फिर समस्या जस-की-तस बन जाती है।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story