वाराणसी :  पुण्यतिथि पर कांशीराम को किया याद, वंचित और शोषित समाज के उत्थान का लिया संकल्प

vns
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता - राकेश सिंह 
 

रामनगर (वाराणसी)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को काशीराम की 18वीं पुण्यतिथि पर उन्हें शिद्दत से याद किया। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांशीराम के आदर्शो एवं संकल्पों को याद करते हुए बहुजन समाज एवं शोषित एवं वंचित समाज के उत्थान के लिए संकल्प लिया। 

वक्ताओं ने कहा कि काशीराम ने दलित चिंतन को लेकर एक नई चेतना दी। दलितों और वंचितों की सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी को लेकर चलाया गया उनका सामाजिक आंदोलन अब इतिहास बन गया है। आज समाज में वंचितों का जिस तरह उत्पीड़न किया जा रहा है, उनके अधिकारों को छीनने का प्रयास हो रहा है वह बेहद चिंतित करने वाला है। ऐसे में स्व काशीराम की दलित चेतना को पुनः उभार देने की जरूरत है। 

कहा कि पीडीए के जरिये कार्यकर्ता दलित हितों के लिए संघर्ष करने से पीछे नही हटेंगे।  कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार रॉकी और संचालन पूर्व सभासद संजय यादव ने किया। कार्यक्रम में सुजीत सिह, इश्तियाक अहमद , विनोद यादव, शौकत अली, जितेंद्र यादव, उमेश यादव, मनीष यादव, शमीम अख्तर, सलमान खां आदि उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story