वाराणसी : लापरवाह बाइक सवारों को तिलक लगाकर पहनाया हेलमेट, बोले, चालान से बचने को नहीं, जिंदगी के लिए पहनें

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सुबह-ए-बनारस क्लब की ओर से गुरुवार को मैदागिन चौराहे के समीप यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे लापरवाह बाइक सवारों का माल्यार्पण करने के साथ ही तिलक लगाकर हेलमेट पहनाया। उन्हें प्रेरित किया कि चालान से बचने के लिए नहीं खुद के जीवन की हिफाजत के लिए हेलमेट पहनें। 

लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले के नेतृत्व में दर्जनों बाइक सवारों को रोककर उनके मस्तक पर तिलक लगाने के साथ संस्था की ओर सुरक्षा की दृष्टि से जागरूकता के तहत उनको निशुल्क में हेलमेट पहना गया। उनसे अपील किया कि जब भी बाइक से बाहर निकलें तो जहान है, अपनी सुरक्षा अपने हाथ के तहत सिर पर हेलमेट धारण करके निकलें। 

नले

डॉ अशोक कुमार राय, मुकेश जायसवाल, नंदकुमार टोपी वाले ने कहा कि हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है। इसे चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए पहने। अक्सर देखा जाता है कि किसी भी दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादातर मौतें होती हैं I ऐसी स्थिति में सिर पर धारण किया गया हेलमेट जीवन रक्षक है। बाइक चलाते वक्त सदैव यह जेहन रखें कि घर पर आपका परिवार आपके माता- पिता पत्नी-बच्चे आपके सकुशल वापसी की के इंतजार में रहते हैं। इस दौरान श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती, बीडी टकसाली समेत अन्य रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story