वाराणसी : आधार से 29 तक मिलेगा राशन
वाराणसी। मार्च महीने में कोटे की दुकान से अनाज 29 मार्च तक दिया जाएगा। दूसरे जिले के लोगों को भी अनाज आधार प्रमाणीकरण के जरिये दिया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि सभी को अनाज बांटने का आदेश दिया गया है। आधार प्रमाणीकरण और मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिये भी अनाज देने का प्रावधान किया गया है। दूसरे जिलों के लोग बी कहीं से भी अनाज ले सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।