वाराणसी : डीएसओ के निरीक्षण में बंद मिलीं राशन की दुकानें, कोटेदारों पर जुर्माना
वाराणसी। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्र बुधवार को रामनगर में राशन वितरण प्रकिया का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान राशन की दो दुकानें तय समय से पहले ही बंद मिलीं। इस पर कोटेदारों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया। वहीं तीन दुकानों पर समुचित सूचनाएं अंकित नहीं थीं। कोटेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी नगर में राशन वितरण का जायजा लेने पहुंचे, लेकिन दुकानें बंद देखकर भौचक रह गए। उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कोटेदारों पर जुर्माना लगा। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानें ऐसी मिलीं, जहां प्रॉपर सूचनाएं अंकित नही थी। नियमानुसार यह अंकित नही किया गया था कि कितना राशन कब कब आया और कितना वितरण किया गया। डीएसओ ने तीनों दुकानदारों को नोटिस जारी कर जबाब मांगा जाएगा। संतोषजनक जबाब न मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी के निरीक्षण की सूचना मिलते ही कोटेदारों में हड़कंप मच गया। डीएसओ ने राशन वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।