वाराणसी :  प्राथमिक शिक्षक संघ चिरईगांव के ब्लाक अध्यक्ष बने राजीव, मनीष मंत्री 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के तत्वाधान में गुरुवार को चिरईगांव ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। इसमें राजीव कुमार सिंह को निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। वहीं मनीष मंत्री चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 

vns

चुनाव अधिकारी राकेश पाठक ने नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ सभी प्रकियाओं को पूर्ण करने के पश्चात निर्विरोध निर्वाचित करने की घोषणा की। इसमें ब्लाक अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, डॉ मनीष कुमार कुशवाहा को मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष वाकर जहीर, संयुक्त मंत्री श्रीनिवास सिंह समेत अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। 
 
चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिलाध्यक्ष चन्दौली विनोद कुमार सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह, जिलामंत्री शैलेन्द्र विक्रम सिंह, जितेन्द्र सिंह, रमेश यादव, विनोद सिंह, मनोज कुमार सिंह, रमेश त्रिपाठी, दिनेश सिंह,श्यामजी गुप्ता, अनुरूद्ध वर्मा, संतोष सिंह, राकेश तिवारी, दीपक पांडेय, राजेश्वर सिंह व अरविंद यादव समेत शिक्षक उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story