वाराणसी : रेलवे सुरक्षाबलों ने शातिर चोर को पकड़ा, महिला से छीना हुआ मोबाइल बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्मों पर चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से महिला से छीना हुआ मोबाइल बरामद किया गया। रेलवे सुरक्षाबल उसके खिलाफ कार्रवाई में जुटे रहे। 

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैण्ट रजोल नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम प्लेटफार्म नंबर-01 के पूर्वी छोर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बनारस नेम पट्टिका के पास सीमेंट की कुर्सी पर बैठे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकुर सोनकर पुत्र बेचू सोनकर, निवासी पूरा दुर्जन वार्ड नंबर-10 दक्षिण टोला महरनिया, थाना कोतवाली, जनपद मऊ बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके पास मौजूद वीवो कंपनी का मोबाइल फोन उसने एक दिन पूर्व बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-08 पर एक महिला से छीना था।

पुलिस द्वारा की गई जामा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक अदद वीवो कंपनी का मोबाइल फोन (रंग नेबुआ पर्पल, बिना सिम) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रुपये है। मोबाइल के IMEI नंबर का मिलान करने पर यह मु0अ0सं0 24/26 धारा 304(2) बीएनएस से संबंधित पाया गया। इसके बाद अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी के साथ ही उपनिरीक्षक अशोक कुमार ओझा, हेडकांस्टेबल रवि प्रकाश भारती, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, ASI विवेक कुमार सिंह आरपीएफ पोस्ट बनारस, हेडकांस्टेबल अमरजीत यादव, कांस्टेबल घुरहू सिंह यादव शामिल रहे।

Share this story