वाराणसी : बंद होगा नरिया में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, बीएचयू प्रशासन ने लिखा पत्र
वाराणसी। बीएचयू में नरिया मार्ग पर संचालित होने वाले रेलवे काउंटर को बंद करने के लिए बीएचयू प्रशासन ने रेलवे के अधिकारियों को पत्र भेजा है। इसमें बीएचयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब रिजर्वेशन काउंटर संचालित नहीं करना चाहता है।
कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि बीएचयू प्रशासन ने पिछले सप्ताह में पत्र भेजकर संचालित होने वाले रिजर्वेशन काउंटर को बंद करने की मांग की है। इसके कारण काउंटर को बंद किया जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को लेटर को फॉरवर्ड कर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।