वाराणसी : छह माह के लिए बंद रहेगी रेलवे क्रासिंग
वाराणसी। प्रयागराज संगन में आगामी महाकुंभ मेला 2025 एवं प्रयागराज रामबाग-बनारस रेल खंड के विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण के चलते पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल रेलवे क्रासिंग संख्या 63 सी पर नए अंडरपास का निर्माण कराएगा। इसके चलते रेलवे रामनाथपुर रेलवे क्रासिंग 6 माह के लिए बंद रहेगी।
रामनाथपुर-झूंसी रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे क्रासिंग 63 सी पर 15 नई से निर्माण कार्य शुरू होगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार इस दौरान रेलवे लाइन के दक्षिणी तरफ रहने वाले लोग सोनी, कमालपुर, सिहीपुर होते हुए लेवल क्रासिंग संख्या 63 एसी से हबुसा मोड़ की तरफ आ-जा सकेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।