वाराणसी :  रेल डाक व मेल मोटर सेवा कर्मचारियों ने उठाई पुरानी पेंशन की मांग, सेवा ठप करने की दी चेतावनी  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अखिल भारतीय रेल डाक सेवा एवं मेल मोटर सेवा कर्मचारी संघ का परिमंडल अधिवेशन शिवपुर के सुद्धीपुर स्थित एक लान में संपन्न हुआ। इसमें पुरानी पेंशन समेत चार सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। कर्मचारियों ने चेताया कि यदि मांग पूरी न हुई तो आंदोलन करेंगे। 

सदस्यों ने कहा कि हमारी मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुईं तो रेल डाक व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। सरकार नई पेंशन योजना वापस ले और पुरानी पेंशन योजना बहाल करें अन्यथा एनजेसीए द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन में राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल की घोषणा की जाएगी। रेल डाक सेवा व मेल मोटर सेवा भी ठप कर दी जाएगी। अधिवेशन में वाराणसी जनपद के जिला संयोजक पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच शशिकांत श्रीवास्तव का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 

vns

इस दौरान जिला संयोजक पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच संजयधर दुबे, प्रांतीय मंत्री सत्यप्रकाश पांडेय, मंडल सचिव शिवशंकर, शाखा सचिव राजबली, क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार यादव, निशांत, विजय, सुर्यांशु मिश्रा, अखिलेन्द्र मिश्रा, खुशबू यादव, राजकुमारी, लव कुश राजकुमार, वेद प्रकाश, बीके घड़ियाल, पीके नंदी, राजेंद्र कुमार आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story