वाराणसी : पंपिंग स्टेशन की होगी मरम्मत, इन इलाकों में 12 दिन सिर्फ सुबह आएगा पानी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जोनल पंपिंग स्टेशन मैदागिन में 13 दिसंबर से मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके चलते इससे जुड़े इलाकों में 13 से 24 दिसंबर तक सिर्फ सुबह जलापूर्ति होगी। ऐसे में लोगों को पानी से संबंधित जरूरतों वाले काम सुबह ही करने होंगे। 

जलकल के महाप्रबंधक अनूप सिंह ने बताया कि आबिया मंडी, हरतीरथ, दुल्डी गड़ई, दारानगर, नवापुरा, बडा गणेश, गणेशगंज बाड़ा, नीमतले, मध्यमेश्वर, सप्तसागर, कतुआपुरा, कुदबुन शहीद, बाकराबाद, गायघाट, मुकीमगंज, नखास, लोहटिया, नहरपुरा, मैदागिन, बंगाली बाड़ी इलाके में सिर्फ सुबह जलापूर्ति की जाएगी। 

जलकल महाप्रबंधक ने इलाके के लोगों से अपील की है कि जलापूर्ति के बदले शेड्यूल को देखते हुए सुबह ही पानी का भंडारण कर लें, ताकि दिन में पानी की जरूरतें पूरी हो सकें। बताया कि पंपिंग स्टेशन की मरम्मत के बाद पूर्ववत सुबह और शाम दोनों समय जलापूर्ति की जाएगी।

Share this story