वाराणसी : पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से हो निस्तारण, पुलिस कमिश्नर ने गोष्ठी में दिए निर्देश
वाराणसी। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। सीपी ने पेंशनर्स की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस पेंशनर्स की घरेलू या विभागीय समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्ताऱण किया जाए। शस्त्र लाइसेंस, वरासत एवं नवीनीकरण में आ रही समस्याओं का निस्ताऱण किया जाए। चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित बिल सत्यापन समयबद्ध तरीके से किया जाए।
पुलिस पेंशनर्स के साथ होने वाले साइबर अपराध से बचाव के लिए उन्हें जागरूक किया जाए। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी अपने अनुभवों के जरिये विभाग का सहयोग करें। इस दौरान पेंशनर्स के सुझाव पर भी चर्चा की गई। मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध डा. के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्याम नारायण सिंह, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कृष्णकांत सरोज, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अमित कुमार पांडेय मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।