वाराणसी : जगतपुर में होगी कपड़ों व साड़ियों की प्रिंटिंग, खुला सीएफसी
वाराणसी। बनारस वस्त्र उद्योग से जुड़े उद्यमियों और बुनकरों की सुविधा के लिए रोहनियां के जगतपुर में कामन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) बनकर तैयार हो गया है। तीन मंजिला सीएफसी में बेहतर डिजाइन और गुणवत्तायुक्त एक्सपोर्ट स्तर की साड़ी, सूट समेत अन्य बनारसी वस्त्रों पर प्रिटिंग हो सकेगी।
एसपीवी माडल पर बने कामन फैसिलिटी सेंटर की निदेशक नमिता भुरारिया व सारिका ड्रोलिया ने बताया कि सीएफसी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक ट्रायल के बाद अक्षय तृतीया से इसे शुरू कर दिया जाएगा।
सेंटर में डिजिटल और आटोमेटेड स्क्रीन पेंटिंग की सुविधा रहेगी। यह कार्य अंतरराष्ट्रीय गुणवत्तापूर्ण होगा। इस सेंटर पर कोई भी उद्यमी साड़ी. सूट व अन्य कपड़ों पर अत्याधुनिक आटोमेटेड स्क्रीन प्रिंटिंग के अलावा बुने हुए कपड़े पर काम करा सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।