वाराणसी : प्राथमिक विद्यालय के बच्चे हुए निपुण, प्रधानाध्यापकों को मिला प्रमाणपत्र
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) पर गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग की ओर से हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत निपुण विद्यालयों के बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
बीईओ चिरईगांव प्रीति सिंह ने प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को निपुण होने पर प्रमाणपत्र वितरित करते हुए उपस्थित प्रधानाध्यापकों से शिक्षा सम्बंधी शासन की नीतियों का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जन समुदाय के समक्ष निपुण लक्ष्यों एवं मूलभूत साक्षरता की आवश्यकताओं से अवगत कराना ही निपुण का उद्देश्य है।
समाज के नौनिहाल विद्यालय रूपी आंगन में हंसते खेलते शिक्षा के प्रति आकर्षित हों। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं रेडिनेस प्रथम चरण एवं बाल वाटिका में निर्धारित लक्ष्य की सम्प्राप्ति हेतु जागरूक करने हेतु निर्देशित भी किया। कार्यक्रम का समापन बाल विकास परियोजना अधिकारी चिरईगांव विजय कृष्ण उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में सभी एआरपी, एसआरजी व निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।