वाराणसी: 24 घंटे से लापता था प्रधान का बेटा, फोरलेन ओवरब्रिज के नीचे मिला शव

Varanasi Crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन ओवर ब्रिज के नीचे मिले शव की शिनाख्त चंदीपट्टी गांव के प्रधान के बेटे सुभाष रूप में हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है। मृतक शनिवार दोपहर से घर से लापता था। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।

चंदीपट्टी की ग्राम प्रधान का बेटा है मृतक

स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह ओवरब्रिज के नीचे शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसकी पहचान चंदीपट्टी निवासी सुभाष पटेल (40) के रूप में की। उसके बाद उसके परिजनों को सूचना दिया गया। सुभाष की मां फूलवंती देवी गांव की प्रधान हैं। जबकि उसके पिता लालजी पटेल पूर्व प्रधान हैं। माता-पिता कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story