वाराणसी :  कार्यशाला में प्रधानों व महिला समूहों को विकास योजना बनाने का तरीका बताया

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगाव ब्लॉक सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीडीओ ओमप्रकाश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इसमें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में पंचायत विकास योजना बनाने, ई ग्राम स्वराज, समूहों का गठन, क्लस्टर लेवल फोरम का कार्य दायित्व, ग्राम गरीबी उन्मूलन आदि कार्यक्रमों के बाबत जानकारी दी गई। 

इस दौरान एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में 25 ग्राम प्रधानों एवं 25 सखियों का एक बैच बना कर दो दिनों तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रकार आगामी 13 जनवरी तक सभीं ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व समूह सखियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यक्रम में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर शिवकुमार जायसवाल एवं शैलजा उपाध्याय ने बारीकी सिखाई। कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष लालबहादुर पटेल, मनोज यादव प्रधान, पारस प्रधान, राजेश प्रधान, एडीओ डब्ल्यू अनीता गुप्ता,  दुर्गेश कुमार सिंह, वरिष्ठ फैकेल्टी सुनील सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story