वाराणसी : छठ पूजा व देव दीपावली पर दुरूस्त रहेगी बिजली आपूर्ति, विदयुत निगम के एमडी ने घाटों का लिया जायजा
वाराणसी। छठ महापर्व और देव दीपावली पर बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने में महकमा जुट गया है। पूर्वांचल विद्युत निगम के एमडी शंभू कुमार ने घाटों का निरीक्षण किया। नगवां सब स्टेशन पर अधिकारियों एवं बिजली कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से तैयारी के बारे में जानकारी ली। वहीं अधूरे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि आज छठ पूजा और देव दीपावली की तैयारी को लेकर अधिकारियों एवं बिजली कर्मचारियों के साथ बैठक की गई है। दोनों पर्व काफी भव्य और दिव्य रूप से मनाए जाते हैं। इसमें बिजली व्यवस्था का एक अहम रोल है। उसको लेकर हर तरह की तैयारी हो गई। छठ के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी। ताकि घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि जितने भी विद्युत उपकरण हैं उनके मेंटेनेंस कर लिया गया है। ताकि विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की बाधा ना हो। शहर खास कर घाट के किनारे जो पोल लगाए गए हैं उन्हें किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो उसको लेकर सारे सेफ्टी जांच कर ली गई है। जहां काम अधूरा है वहां जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।