वाराणसी : इन इलाकों में पांच घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, शिफ्ट होंगे पोल
वाराणसी। पड़ाव से रामनगर सड़क चौड़ीकरण के लिए पोल और तार शिफ्ट किए जाएंगे। इसकी वजह से मंगलवार को रामनगर, सेमरा और पड़ाव फीडरों से सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक यानी पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में लोग बिजली से जुड़े काम पहले ही निबटा लें।
विद्युत उपखंड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा के अनुसार पोल व तार को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा। इसके चलते सेमरा, कटेसर, भोजपुर, रतनपुर जलीलपुर, डोमरी, बहादुरपुर, सूजाबाद, मढ़िया आदि गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निर्धारित अवधि के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।