वाराणसी : ढाब क्षेत्र में 20 घंटे बाद भी नहीं बहाल हो सकी बिजली आपूर्ति, बढ़ी परेशानी
वाराणसी। चिरईगांव के ढाब क्षेत्र की बिजली आपूर्ति 20 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो सकी। इससे क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी बढ़ गई है। बुधवार की शाम आंधी-बारिश के दौरान पोल धराशाई होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। बिजली विभाग गुरुवार की दोपहर दो बजे तक इसकी मरम्मत नहीं करा सका था।
बुधवार की शाम चार बजे तेज हवा और बारिश से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। कुछ स्थानों पर तो रात में बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी, लेकिन अधिकांश गांवों की बिजली रात में बहाल नहीं हो पायी। जाल्हूपुर उपकेन्द्र से जुड़े ढाबक्षेत्र के मोकलपुर, गोबरहां, रामपुर, चांदपुर,मुस्तफाबाद रेता,नेवादा की बिजली आपूर्ति गुरुवार को अपरान्ह दो बजे तक शुरू नहीं हो पायी।
क्षेत्रीय अवर अभियंता का कहना है कि कई स्थानों पर खम्भे टूट गए हैं। बिजली तार पर पेड़ की डालियां टूटकर गिरी हैं। उसको ठीक करवाया जा रहा है। चिरईगांव प्रथम फीडर से जुड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति लगभग 17 घंटे बाद शुरू हुयी। बिजली के अभाव में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गयी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।