वाराणसी :  ट्रांसफार्मर जले तो अधिकारियों की होगी जवाबदेही, पावर कारपोरेशन सख्त 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए पावर कारपोरेशन ने सख्त रूख अख्तियार किया है। अब ट्रांसफार्मर जलने पर अधीक्षण अभियंता स्तर से अधिकारियों की जवाबदेही होगी। उन्हें बाकायदा जवाब देना पड़ सकता है। 


दरअसल, आएदिन ट्रासफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति प्रभावित होती रहती है। इसमें कुछ अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर भी फूंक जाते हैं। इससे आपूर्ति ठप हो जाती है। बड़े क्षमता के ट्रांसफार्मर जलने पर विभाग को चपत लगती है। वहीं इन्हें बदलने में भी दिक्कत होती है। 


इसको देखते हुए पावर कारपोरेशन ने ट्रांसपार्मर जलने पर सख्त रुख अपनाया है। अब अगर ज्यादा क्षमता के ट्रांसखार्मर जले तो अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसी तरह कम क्षमता के ट्रांसफॉर्मरों के लिए उसी क्रम में निचले स्तर के अधिकारियों की जवाबदेही होगी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने पूर्वांचल डिस्कॉम को इस आशय का पत्र भेजा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story