वाराणसी की पिंडरा विधानसभा में कल मतदान, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, डीएम ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायतों के निस्ताऱण के बाबत जानकारी ली। वहीं निर्देशित किया कि मछलीशहर लोकसभा के तहत आने वाली जिले की पिंडरा विधानसभा में शनिवार को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी, बूथों पर उनके पहुंचने, शनिवार को हर घंटे के मतदान प्रतिशत समेत बूथों की स्थिति की जानकारी लें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लोकसभा मछली शहर में शनिवार को मतदान है। इसमें जिले की पिंडरा विधानसभा भी आती है। इसके लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में नियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया कि इवीएम, निर्वाचन सामाग्री आदि प्राप्त करना, मतदान कार्मिकों की रवानगी तथा मतदान केंद्रों पर पहुंचने की पूरी जानकारी लें। उन्होंने निर्धारित समयावधि में मतदान के आकड़े लेने को भी निर्देशित किया। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर तुरंत संबंधित को जानकारी देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम (एफ/आर) वंदिता श्रीवास्तव, सचिव वीडीए वेदप्रकाश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ल, एसडीएम शिवानी सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल समेत निर्वाचन से जुड़े विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।