18 दिनों से राजस्थान से लापता युवक को वाराणसी पुलिस ने किया बरामद
वाराणसी। राजस्थान से गुमशुदा युवक को वाराणसी कमिश्नरेट के दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने बरामद किया है। राजस्थान पुलिस को युवक की लोकेशन वाराणसी में मिली थी। जिसके बाद राजस्थान और वाराणसी पुलिस ने आपस में संपर्क साधा।
राजस्थान के बलोथरा जनपद का रहने वाला 22 वर्षीय युवक राणू 20 नवंबर से अपने घर से लापता था। राजस्थान पुलिस विगत 18 दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। दशाश्वमेध थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने उक्त युवक को सिगरा आईपी मॉल के पास से गिरफ्तार किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।