वाराणसी :  पुलिस ने ढूंढ निकाले 111 खोए मोबाइल, मालिकों को किया सुपुर्द, चेहरे पर दिखी खुशी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस टीम ने प्रयास कर लोगों के 111 खोये हुए मोबाइल ढूंढ निकाले। रविवार को मोबाइल स्वामियों को पुलिस लाइन बुलाकर उनके मोबाइल सुपुर्द कर दिए। खोये हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। 

पिछले दिनों लोगों ने मोबाइल खोने और चोरी होने की शिकायतें दर्ज कराई थी। शिकायतों के बाद पुलिस एक्टिव हुई। सर्विलांस टीम ने प्रयास कर खोये हुए 111 मोबाइल ढूंढ निकाले। इनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है। मोबाइल स्वामियों को पुलिस कमिश्नरेट बुलाकर उनके मोबाइल वापस लौटाए। खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने इस पहल के लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। 

सर्विलांस सेल टीम में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, एसआई देवेंद्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार, विवेकमणि त्रिपाठी, संतोष पासवान, दिवाकर वत्स, कांस्टेबल अश्विनी सिंह, प्रेम पंकज कुमार, मनीष कुमार, प्रशांत तिवारी, बृजेश यादव शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story