वाराणसी :  महाशिवरात्रि पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, संभ्रांतजन संग मीटिंग कर बनाई रणनीति 

क्राइम मीटिंग
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस मुस्तैद है। सारनाथ थाना में रविवार को एडीसीपी वरूणा जोन टी सरवणन ने क्षेत्र के संभ्रांतजन के साथ मीटिंग की। इस दौरान महाशिवरात्रि को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। वहीं हिदायत दी कि इस दौरान अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

एडीसीपी ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। वहीं महाशिवरात्रि को लेकर सकुशल संपन्न कराने को लेकर चर्चा की। उन्होंने लोगों की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। कहा कि महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। यदि किसी तरह की अशांति की आशंका हो तो बिना समय गंवाए पुलिस को सूचित करें। 

महाशिवरात्रि के अवसर पर सारनाथ स्थित सारंगनाथ मंदिर समेत क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में पुलिस के सामने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती है। इसलिए पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कर लोगों को आगाह किया जा रहा है। बैठक में मीटिंग में एसीपी सारनाथ धनंजय मिश्र और थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह समेत क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story