वाराणसी : अवैध पटाखा बेचने की सूचना पर धमकी पुलिस, भाग खड़े हुए दुकानदार
वाराणसी। राजातालाब में अवैध तरीके से पटाखे की दुकान लगाकर बेचने वालों के खिलाफ राजातालाब पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी सुमित्रा देवी तथा कस्बा चौकी प्रभारी रविकांत चौहान पुलिस टीम के साथ धमक पड़ी। पुलिस को देखकर दुकानदार पटाखा छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने 24 किलो पटाखा बरामद किया।
पुलिस को सूचना मिली कि राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे कुछ दुकानदार बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से पटाखे की बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। रात में एसओ व चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम ओवरब्रिज के नीचे पहुंची।
पुलिस को देखकर दुकानदार पटाखा छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से 24 किलो अवैध पटाखा बरामद किया। वहीं राजातालाब के कचनार निवासी छह दुकानदारों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।