वाराणसी :  बीमार युवक की शिकायत पुलिस ने बंद कराया गृहप्रवेश में बज रहा लाउडस्पीकर, दी हिदायत 

VNS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ के अनमोल नगर में कालोनी में बीमार व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने गृहप्रवेश कार्यक्रम में तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराया। साथ ही हिदायत भी दी। 

अनमोल नगर कालोनी में गृहप्रवेश के मौके पर लाउडस्पीकर तेज आवाज बज रहा था। इससे इलाके के लोग परेशान थे। कालोनी में रहने वाले वीमार व्यक्ति को काफी परेशानी हो रही थी। नींद की गोली खाकर सोने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आवाज के कारण सो नहीं पा रहा था। 

इसी बीच कालोनी के एक व्यक्ति ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने वाली संस्था सत्या फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर 9212735622 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई। इस पर संस्था के सचिव चेतन उपाध्याय ने सारनाथ एसओ व एसपीपी को सूचना दी। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने बीमार के तबीयत का हवाला देकर लाउडस्पीकर बंद करा दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story