वाराणसी :  पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा, तस्कर फरार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा इंटर कॉलेज के पीछे रमना स्थित बगीचे  में गुरुवार की रात एक ट्रक में मवेशियों को लादा जा रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी व चौकी प्रभारी जाल्हूपुर शशि प्रताप सिंह ने 17 मवेशियों सहित ट्रक और चालक एवं खलासी को हिरासत में ले लिया। जबकि रात के अंधेरे में मौका पाकर व्यापारी फरार हो गया। 

पुलिस ने सभी मवेशियों को कच्चा बाबा इंटर कॉलेज के मैदान में पेड़ों के नीचे बंधवाया है। वहीं ट्रक जाल्हूपुर पुलिस चौकी पर खड़ा कर चालक व खलासी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चालक की पहचान मोहम्मद गुफरान पुत्र अनवर अली और खलासी की पहचान मोहम्मद जुबैर निवासी फतेहपुर के रूप में हुई। 

लोगों की मानें तो आसपास के ही कुछ गोरखधंधा करने वाले व्यापारी क्षेत्र से भैंस औने पौने दाम पर खरीदकर इकट्ठा करते हैं और ऊंचे दाम पर बेचते हैं। पुलिस तस्करों को तलाश रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story