वाराणसी: अपनों से बिछड़े बुजुर्ग धर्मपाल को पुलिस ने मिलवाया, अस्सी घाट पर भतीजे से मिल छलक आए आंसू, पठानकोट से आए थे काशी

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पंजाब के पठानकोट से काशी दर्शन के लिए आए बुजुर्ग धर्मपाल अपने भतीजे से बिछड़ गए, लेकिन पुलिस की तत्परता से आखिरकार कुछ घंटों बाद वह अपने परिजनों से मिल सके। सुबह बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के दर्शन के दौरान धर्मपाल अपने भतीजे राकेश शर्मा और उनके दोस्त मनीष शर्मा से अलग हो गए।

परिजनों ने उन्हें मंदिर परिसर, घाटों और रेलवे स्टेशन तक हर जगह ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच धर्मपाल अलग-अलग घाटों से होते हुए अस्सी घाट पहुंच गए। भतीजे राकेश ने पुलिस की मदद ली और जगह-जगह गुमशुदगी की सूचना प्रसारित करवाई, जिसके बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हो गई।

vns

जल पुलिस ने अस्सी घाट पर पहचाना

गुमशुदगी की सूचना मिलते ही अस्सी घाट की जल पुलिस चौकी भी सतर्क हो गई। कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने धर्मपाल को पहचान लिया और उन्हें चौकी पर बैठाया। इसके बाद भतीजे राकेश शर्मा को सूचना दी गई, जो तुरंत वहां पहुंचे।

मिलते ही छलक पड़े आंसू

सुबह 6 बजे बिछड़े धर्मपाल दोपहर 1:30 बजे अपने भतीजे से मिल सके। अपनों को देखते ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। भतीजे राकेश शर्मा ने पुलिस का आभार जताया और ताऊ को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इस पूरी प्रक्रिया में आरक्षी अजय प्रजापति, सुशील यादव, सरिता और सरिता सरोज का विशेष सहयोग रहा, जिनकी तत्परता से बुजुर्ग को सही-सलामत उनके परिजनों से मिलवाया जा सका।

Share this story