वाराणसी : पुलिस ने ऑटो में छूटे 25 मोबाइल और कीमती सामान ढूंढकर लौटाए, पहल की सराहना  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी जोन के कमांड सेंटर सिगरा की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक यात्री का कीमती सामान सुरक्षित वापस मिल गया। लंका बीएचयू गेट से टेंगरा मोड़ की ओर जा रहे एक यात्री का बैग उतरते समय ऑटो में छूट गया था, जिसमें 13 स्मार्टफोन, 12 की-पैड फोन और अन्य सामान मौजूद था।

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस उपायुक्त काशी/नोडल कमांड सेंटर सिगरा के निर्देशन में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई। बीएचयू गेट से टगरा मोड़ तक लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो की पहचान की गई। खोजबीन के बाद बैग और उसमें रखा सारा सामान बरामद कर आवेदक को सुपुर्द कर दिया गया।

सामान पाकर आवेदक ने राहत और खुशी जाहिर करते हुए वाराणसी पुलिस और कमांड सेंटर टीम की जमकर सराहना की। बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश सिंह, कांस्टेबल अनिल, राजकुमार पासवान, सुमित यादव और उपेन्द्र पासवान शामिल रहे।

Share this story