वाराणसी :  प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, डीसीपी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था, चला चेकिंग अभियान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने मातहतों संग क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग की गई। 

दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं 24 को यूपी दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस ने काशी जोन के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्र, घाटों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त किया गया। पुलिस ने काशी स्टेशन के प्लेट फार्म 1 से 3 तक सभी यात्रियों के सामान को भी चेक किया। 

vns

इस दौरान तिराहों/चौराहों, आस-पास आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/वस्तु आदि की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान लोगों से संवाद कर पुलिस मित्र का संदेश दिया गया। आपसी सद्भाव/शांति एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गयी। सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत जागरुक किया गया है। साथ ही पुलिस उपायुक्त ने जरूरी निर्देश दिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story