वाराणसी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, सर्राफा व्यवसायी से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गोली मार किया लंगड़ा

वाराणसी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, सर्राफा व्यवसायी से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गोली मार किया लंगड़ा
WhatsApp Channel Join Now
 वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में 9 मार्च को सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर नकदी और आभूषण लूटने वाले गैंग के दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी है। हालांकि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

बड़ागांव में पूरबपुर पोखरे के पास पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में बदमाशों को दबोच लिया। दअरसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ागांव थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से इलाके में घूम रहे हैं।

पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। इसी दौरान सातो महुआ की ओर से आ रही एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चला दीं।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस और एसओजी की टीम ने फायरिंग की, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए। गोली उनके पैरों में लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वाराणसी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, सर्राफा व्यवसायी से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गोली मार किया लंगड़ा

गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान गोलू उर्फ आशीष यादव, निवासी लठवा (थाना चौबेपुर) और विकास यादव, निवासी घोघवा रामपुर (थाना खानपुर, गाजीपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है।

डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि ये दोनों आरोपी 9 मार्च को अहरक गांव में हुई लूट की वारदात में शामिल थे। उस दिन एक सर्राफा व्यवसायी और उसके पिता को गोली मारकर इन बदमाशों ने 22 हजार रुपये नकद और चांदी के आभूषण लूट लिए थे।

पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि ये दोनों अपराधी फिर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आ सकते हैं। इसी आधार पर पूरबपुर पोखरे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गई थी। मुठभेड़ के दौरान इन दोनों ने खुद को बचाने की कोशिश में गोलीबारी की, लेकिन पुलिस की कार्रवाई में घायल हो गए। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

Share this story