वाराणसी : त्योहार पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस मुस्तैद, डीसीपी ट्रैफिक ने बताया प्लान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में जाम की समस्या गंभीर है। सभी प्रमुख चौराहे और स्थल पूरे दिन जाम की चपेट में रहते हैं। थोड़ी देर के लिए रास्ता साफ होता है, लेकिन कुछ क्षण बाद फिर जाम लग जाता है। इससे राहगीर परेशान रहते हैं। आगामी होली के त्योहार पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की चुनौती है। डीसीपी यातायात हृदेश कुमार ने इसके बाबत चर्चा की। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की। 

उन्होंने कहा कि वाराणसी शहर का जो मूलभूत स्ट्रक्चर है, उसकी वजह से जाम की स्थिति अधिक होती है। सड़कें यथावत हैं। सरकार ने उनमें सुधार के काफी उपाय किए हैं, लेकिन शहर के चौराहे, सड़कें संकरी हैं। ऐसे में जब पापुलेशन फ्लोटिंग होती है तो जाम लग जाता है। काशी में लोग तीर्थ यात्रा के उद्देश्य से आते हैं। उनको सही तरह से एडजस्ट करने में समस्या होती है। उन्होंने कहा कि जहां भी अक्सर जाम की सूचना मिलती है, वहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई जाती है। विशेष रूप से जो त्योहारों का एक पर्व आ रहा है जैसे होली और रमजान का त्यौहार चल रहा है। चुनाव भी निकट है घोषणा भी हो चुकी है, उसके दृष्टिगत रखते हुए जो वाहनों का प्रयोग करने वाले लोग हैं उनका उत्तरदायित्व बढ़ गया है। उन्होंने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की। इससे जाम की समस्या नहीं पैदा होगी। वहीं उनका जीवन भी सुरक्षित रहेगा। 

उन्होंने बताया कि हादसों को रोकने की दिशा में भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। एक साफ्टवेयर लांच किया गया है। उस पर हर दुर्घटना की डिटेल अपलोड की जाती है। इसके आधार पर एक्सपर्ट्स की टीम दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करती है और रिपोर्ट तैयार करती है। इसके लिए नीतियां बनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे रोड की इंजीनियरिंग समेत कई कारण हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि नशे की हालत में अथवा विपरित दिशा में वाहन कदापि न चलाएं। पुलिस विभाग की ओर से समय-समय पर अभियान चलाकर चालकों को जागरूक भी किया जाता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story