फ्रांस से आई पर्यटक का खोया पर्स वाराणसी पुलिस ने ढूंढकर लौटाया, महिला ने जताया आभार
वाराणसी। फ्रांस से वाराणसी भ्रमण पर आई विदेशी महिला पर्यटक वांग एन जो का गोदौलिया चौराहे के पास एक पर्स कहीं गिर गया, जिसमें उनके जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। पर्स खोने की जानकारी मिलते ही वाराणसी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे खोजकर सुरक्षित महिला को सौंप दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई
पर्स गिरने की सूचना मदनपुरा चौकी प्रभारी को मिली। इसके बाद कोदई चौकी प्रभारी अजीतेश चौधरी और कांस्टेबल देवेंद्र यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने कुछ ही समय में खोया हुआ पर्स बरामद कर लिया।

जरूरी दस्तावेज सुरक्षित मिले
बरामद पर्स में महिला पर्यटक के आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित पाए गए। पुलिस ने सभी कागजातों की पुष्टि के बाद पर्स महिला को सुपुर्द कर दिया।
विदेशी पर्यटक ने वाराणसी पुलिस का किया धन्यवाद
अपना पर्स वापस पाकर फ्रांस से आई पर्यटक वांग एन जो ने राहत की सांस ली और वाराणसी पुलिस की तत्परता व ईमानदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस घटना के बाद पुलिस की संवेदनशीलता और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों की एक बार फिर प्रशंसा हुई।

