वाराणसी : नारियल पानी के नाम पर व्यापारी से झंस लिए 78 हजार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी। जालसाजों ने नारियल पानी भेजने के नाम पर नदेसर के अनंता नगर कालोनी निवासी व्यापारी से 78 हजार रुपये झंस लिए। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले मनोज पांडेय नदेसर के अनंता नगर कालोनी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम नसीम बताया। उसने बताया कि वह नारियल पानी बेचने का काम करता है। उसने वीडियो काल कर नारियल पानी भी दिखाया।
सौदा तय होने के बाद उसने पैसों की डिमांड की। इस पर मनोज पांडेय ने गूगल पे के माध्यम से दो बार में उसे 78 हजार रुपये भेज दिए। पैसे भेजने के बाद जब उन्होंने व्यापारी से बात करने की कोशिश की तो उसका नंबर बंद हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।