वाराणसी : पुलिस विभाग भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई पकड़ाया, दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर दे रहा था परीक्षा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालाजी  में रविवार को आयोजित आनलाइन रेडियो संवर्ग (पुलिस विभाग) भर्ती प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई पकड़ा गया। वह दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

गोरखपुर बिस्टोली खुर्द थाना बेलीपार निवासी आशीष उर्फ आयुष कुमार त्रिपाठी बलिया जिले के नदौली गढ़वाल निवासी प्रवीण कुमार यादव की जगह रेडियो संवर्ग (पुलिस विभाग) भर्ती का परिक्षा दे रहा था। इस दौरान बायोमेट्रिक जांच मैच नहीं किया। संदिग्धता प्रकट होने पर गहन पूछताछ में वह टूट गया। केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। 

सूचना पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आशीष को हिरासत मे ले लिया। उसके पास से फर्जी एडमिट कार्ड व आधार कार्ड बरामद हुआ। परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रवीण सिंह के तहरीर पर अभ्यर्थी और पकड़े गए युवक दोनों के खिलाफ धारा 419, 420 467 468 व 471 आईपीसी 6/10 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विविध कार्रवाई में जुट गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story