वाराणसी : पुलिस आयुक्त का गनर लाइनहाजिर, जमीन विवाद में नाम आने पर हुई कार्रवाई
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के गनर राजकुमार सिंह को लाइनहाजिर कर दिया गया है। जमीन विवाद में गनर का नाम आने पर कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर ने मातहतों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी विवाद में नाम आया तो उनकी खैर नहीं।
महिला ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के एजिलरसन को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस आयुक्त के गनर राजकुमार सिंह पर जमीन विवाद में संलिप्तता का आरोप लगाया। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नरने एसीपी कैंट को जांच सौंपी थी।
जांच में प्रथम दृष्टया गनर के दोषी पाए जाने पर लाइनहाजिर कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने पहले ही मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी तरह के विवाद में उनकी संलिप्तता सामने आई तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।