वाराणसी : लोहे की रॉड से तोड़ रहा था एटीएम, पुलिस ने युवक को रंगेहाथ पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जैतपुरा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान लोहे की रॉड से एटीएम तोड़ रहे युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके पास से रॉड बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि चोरी की नीयत से एटीएम तोड़ रहा था। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान पहड़िया स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। शक होने पर पुलिस टीम एटीएम के भीतर गई, जहां एक युवक लोहे की मोटी और लंबी पत्तीनुमा रॉड से एटीएम मशीन को तोड़ता हुआ पाया गया। 

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने एटीएम से रुपये चोरी करने की मंशा स्वीकार की। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रतीक कुमार सिंह पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह, निवासी मकान संख्या डी-65/110 ए-1, मिश्रिरपुरा, लहरतारा के रूप में हुई। 

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लगभग 1.5 फीट लंबा यू-आकार का लोहे का औजार बरामद किया है, जिसका उपयोग एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करने में किया जा रहा था। इस संबंध में थाना जैतपुरा में मु0अ0सं0-017/2026 धारा 305(ई), 324(5), 62 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक कमल सिंह, कांस्टेबल नवीन कुमार कुशवाहा एवं कांस्टेबल वीरेंद्र सरोज शामिल रहे।

Share this story